Virat Kohli Net Worth : दुनिया के सबसे पॉपुलर Cricketer Virat Kohli का Net Worth कितना है?
Virat Kohli Net Worth
दुनिया के सबसे पॉपुलर Cricketer Virat Kohli का Net Worth कितना है? यह एक बड़ा सवाल है, इस समय इनके Instagram पर 260 Million से ज्यादा Followers है. ऐसा एडवरटाइजिंग कम्पनीज का मानना है की Virat Kohli Instagram के एक पोस्ट के लिए Rs 11.45 crore लेते है. एक अकड़े के हिसाब से 1100 करोड़ से ज्यादा नेट वर्थ है विराट कोहली का
विराट कोहली क्रिकेट मैच से केवल एक मासिक में 1.3 करोड़ है. टेस्ट के लिए कोहली 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए विराट प्रति मैच फीस 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये लेते है और अगर विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप की बात करें तो विराट का प्रति विज्ञापन चार्ज 7 से 10 करोड़ के बीच है।
Virat Kohli Income Sources
About Details
Age 33 years
Nickname Chiku
Parents Saroj Kohli (Mother)
Prem Kohli (Father)
Profession Cricketer
Batting Style Right-handed batter
Bowling Style Right-arm medium bowler
Wife Anushka Sharma
Daughter Vamika
Income Annual: ₹7,00,00,000.00
Monthly: ₹58,33,333.33
Weekly: ₹13,46,153.85
Daily: ₹2,69,230.77
(source: Paycheck)
Instagram @virat.kohli
Virat Kohli Instrgarm Earning
विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 261M फॉलोवर और पोस्ट 1659 पोस्ट है, विराट इंस्टाग्राम के एक पोस्ट के (Virat Kohli Per Post income on Instagram) 11 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. यहाँ से हर महीने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते है. जो की इनके कमाई का एक मुख्य सोर्स है. इंस्टाग्राम पर इनके जितने Followers Increase होते है, इनके कमाई में उतना इजाफ़ा होता है. यह एशिया के सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले पर्सन है और क्रिकेट में भी इनसे ज्यादा followers किसी के पास नहीं है.

Post a Comment